गृह बीमा के अंतर्गत आने वाले जोखिम क्या हैं?

गृह बीमा भवन और आपके गृह को आग, भूकंप, तूफान, चक्रवात, तूफान, बाढ़ या जलमग्न, बिजली गिरने, विस्फोट, भूस्खलन, वाहनों या विमानों से टकराना,पानी के टैंकों और पाइपों का फटना या बहना जैसे प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के विरुद्ध रक्षा करता है। यह आपके घर के सामान (गहने भी) को कवर करता है