प्रमोटर्स

Claim Process

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कॉपरेटिव लिमिटेड (इफको) कॉपरेटिव सेक्टर में ऊर्वरक उत्पादन एवं विपणन की दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है। इसका निगमन 3 नवंबर 1967 को किया गया और यह शुरू से ही भारतीय किसान समुदाय को गुणवत्तापूर्ण ऊर्वरक एवं सेवाएं देने की अपनी मुख्य भूमिका निभाने को प्रतिबद्ध है। साल-दर-साल प्रगति करते हुए आज यह कॉपरेटिव सोसायटी एक विशाल भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी बन गई है। उत्कृष्टता एवं लगातार कार्य प्रदर्शन के साथ उत्पादन, विपणन और किसानों की सेवा में कीर्तिमान कायम किए हैं। ‘किसानों की, किसान संचालित और किसानों के लिए’ सेवारत सोसायटी के रूप में इफको ने सही मायनों में कॉपरेटिव की प्रतिष्ठा कायम की है और एक आदर्श के रूप में अन्य संगठनों के लिए आर्थिक विकास के लिए अनुकरणीय है।

इफको ने एक के बाद एक लगातार अपनी क्षमता बढ़ाई है। 1967-68 में 57 सोसायटी इसके सदस्य थे जो बढ़ कर आज 40,000 सोसायटी हो गई हैं। कॉपरेटिव के योगदान से 1967-68 में प्राप्त 6 लाख रु. की आरंभिक ईक्वीटी पूंजी बढ़ कर 2010-11 में 4.26 मिलियन रु. हो गई है। भारतीय ऊर्वरक उत्पादन के तहत 30 प्रतिशत जटिल ऊर्वरकों एवं 21 प्रतिशत यूरिया के साथ इफको की सर्वाधिक भागीदारी है। यह भारत का पहला किसान एसईजैड (स्पेशल इकनोमिक जोन) स्थापित करने वाला देश का पहला कॉपरेटिव है। यह एसईजैड आंध्र प्रदेश के नेलोर में है।

इफको में किसानों और कॉपरेटिव के सदस्यों को निरंतर बेहतर सेवाएं देने की असीम ललक है। गुणवत्ता की असीम प्रतिबद्धता है और पारितंत्र की निरंतरता के अनुकूल धरती माता की असीम कृपा का लाभ उठा कर भारत से भूख मिटाना तो इफको का मुख्य मिशन है। इफको अपने इन सभी कार्यों के बदले बस भारतीय किसानों के चहरे पर हमेशा मुस्कान देखना चाहता है। दरअसल ये किसान ही इफको के मिशन की असली भावना बढ़ाएंगे। इफको आज भारतीय ऊर्वरक उद्योग का सर्वप्रमुख संगठन है और देश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के भारतीय सरकार के प्रयासों में ठोस योगदान देता है।

इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस में इफको की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें वेबसाइट: http://www.iffco.in/

टोकियो मरीन ग्रुप

Claim Process

इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस में टोकियो मरीन एशिया प्राइवेट लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टोकियो मरीन एशिया माइलिया होल्डिंग इंक. जापान की सब्सीडियरी कम्पनी है जो टोकियो मरीन एण्ड निशीडो फायर (टीएमएनएफ) इंश्योरेंस कम्पनी के लिए होल्डिंग कम्पनी है।टोकियो मरीन एण्ड निशीडो फायर इंश्योरेंस कम्पनी को सामान्य बीमा व्यवसाय में 120 वर्षों से अधिक का अनुभव है। यह जापान की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सामान्य बीमा कम्पनी है। यह बहुत ही विविधतापूर्ण मित्सुबीशी ग्रुप जिसके तहत 1500 कम्पनियां हैं उसका सदस्य है।अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एण्ड पुअर्स ने इस कम्पनी की ‘‘एए’’ रेटिंग की है जो मजबूत आर्थिक सुरक्षा के गुणों का संकेत देती है।  

सिंगापुर आधारित टीएम एशिया आज एक स्थापित क्षेत्रीय मुख्यालय और इंटरमीडिएट होल्डिंग कम्पनी है जिसका आधार टोकियो मरीन सेंटर, सिंगापुर में है। संगठन की देखरेख में 10 देशों के अंदर 16 क्षेत्रीय कम्पनियां कार्यरत हैं। पूरे क्षेत्र में 5000 से अधिक लोग इनमें काम करते हैं। इनमें सामान्य बीमा की 10, जीवन बीमा की 5 कम्पनियां हैं और 1 रीइंश्योरेंस तकाफुल कम्पनी है।टीएम एशिया टोकियो मरीन एण्ड निशीडो फायर इंश्योरेंस कम्पनी लि. की सिस्टर कम्पनी है। इसके 100 प्रतिशत शेयर टोकियो मरीन होल्डिंग्स के पास हैं। टीएम एशिया इसकी क्षेत्रीय कम्पनियों का भी शेयरधारक है। इन कम्पनियों का एशिया में व्यापक प्रतिनिधित्व है। इनके सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड, हांगकांग, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, फिलीपीन्स, वियतनाम और भारत में कारोबार हैं।
टीएम एशिया की भूमिका इस क्षेत्र के अंदर टोकियो मरीन गैस-जीवन एवं जीवन बीमा व्यवसायों का निरंतर विकास कायम रखना है। इस उद्देश्य से यह नई व्यावसायिक गतिविधियों को प्रबंधन एवं तकनीकी सहयोग देने के साथ प्रोडक्ट एवं सेवाओं के विकास एवं संवर्धन में भी योगदान देती है। टीएम एशिया इस अथक प्रयास से अपने ग्रुप का कॉर्पोरेट मूल्यवर्द्धन करती है और ग्राहकों को निरंतर उच्च स्तरीय सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट: http://www.tokiomarineasia.com/