सीएसआर

इफको टोकियो की आस्था साझा मूल्यों या सीएसवी के विकास में है जिसके पीछे विचार यह है कि कॉर्पोरेट की सफलता और समाज का कल्याण एक दूसरे पर निर्भर करते हैं।

हमारा संकल्प ग्रामीण एवं सामाजिक क्षेत्र का विकास एवं प्रगति है। हम नियामक दायित्वों से बढ़ कर सामाजिक जिम्मेदारियां पूरी करना चाहते हैं। इसलिए आज गांव-गांव में काम करने के लिए समर्पित लोगों की हमारी टीम बीमा की तमाम चुनौतियां दूर करने में लगी है जैसे जानकारी का अभाव, आम इंसान में बीमा के प्रति उदासीनता, बीमा पहुंचाने और विकसित करने की ज्यादा लागत और कम लाभ। हम प्रोडक्ट तैयार करने से लेकर इन्हें लक्षित आबादी तक सफलतापूर्वक पहुंचाने तक इनोवेशन पर ज़ोर देते हैं। यह निम्नलिखित माध्यमों से किया जाता है:

  • कॉपरेटिव सोसायटी
  • माइक्रोइंश्योरेंस एजेंट
  • कॉपरेटिव बैंक
  • बीमा केंद्र

ग्राहकों को भी हमारे सीएसआर का हिस्सा बनाने के लिए हम उन्हें प्रदूषण जांच की याद दिलाने और स्वास्थ्य सुझाव जैसी सेवाएं भी देते हैं। इफको टोकियो के लिए सबसे महत्वपूर्ण उनकी खुशहाली है।

इफको टोकियो की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी नीति

इफको टोकियो में हम सदैव समाज को आभार व्यक्त करते हैं। इसलिए सीएसआर के कार्यों में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और सामाजिक लक्ष्यों को पूरा करते हैं।