कम्पनी का परिचय

भारतीय किसान ऊर्वरक सहकारिता (इफको) और टोकियो मरीन ग्रुप के संयुक्त उद्यम के रूप में सन् 2000 में इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस का निगमन किया गया। इफको दुनिया की सबसे बड़ी कॉपरेटिव सोसायटी है और टोकियो मरीन ग्रुप भी जापान की सबसे बड़ी लिस्टेड कम्पनी है। कम्पनी में इफको की 51 प्रतिशत भागीदारी है और बाकी 49 प्रतिशत टोकियो मरीन ग्रुप की है।

कम्पनी कार बीमा, दोपहिया वाहन का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा और आवास बीमा जैसी सभी व्यवसाय शृंखलाओं में अपने उत्पादों का संपूर्ण गुलदस्ता पेश करने के साथ कॉर्पोरेट पॉलिसियां जैसे प्रॉपर्टी बीमा और लायबिलीटी बीमा पेश करती है। यह फर्टिलाइजर और ऑटोमोबाइल कम्पनी के लिए मेगा पॉलिसियां जारी करने वाली भारत की पहली बीमा कम्पनी है। यह संपूर्ण बीमा अंतर्राष्ट्रीय दरों पर आधारित हैं और क्लाइंट के लिए उचित प्रीमियम रखते हुए एक साथ सभी जोखिमों से सुरक्षा देता है।

इफको-टोकियो के प्रचलित बीमा उत्पादों के साथ कई अन्य खास उत्पाद हैं जैसे साइबर बीमा, क्रेडिट बीमा, फाइन आर्ट्स बीमा, पी एवं आई बीमा, आईटी सेक्टर के लिए त्रुटि एवं चूक पॉलिसी। इनके अतिरिक्त कम्पनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार पहल करते हुए संकट हरण बीमा योजना, महिला सुरक्षा बीमा योजना और जनता बीमा योजना पेश की है, जिनका आम जनता को लाभ होगा।

इफको टोकियो की ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ टियर बी एवं सी के शहरों में भी जबरदस्त पहुंच है। ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के घरों के नजदीक बीमा पहुंचाने के लिए बीमा केंद्र खोलने वाली यह भारत की पहली निजी बीमा कम्पनी है। इन बीमा केंद्रों का काम-काज अकेले एक व्यक्ति कर सकता है। हालांकि प्रीमियम का वांछित स्तर प्राप्त करने और प्रगति की संभावना बढ़ने के साथ इन्हें स्ट्रैटजिक बिजनेस युनिट में रूपांतरित कर दिया जाता है।

Download App

Lets Connect

YouTube Facebook Instagram X LinkedIn